मतदान सामग्री वितरण की दिन भर की थकान मिटाने जब कलेक्टर श्री प्रसाद ने टिकिया चाट का लिया जायका
मधई मंदिर में लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, शांतिपूर्ण मतदान के लिए की प्रार्थना
कटनी। कल 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सुबह से मतदान सामग्री वितरण और उसके बाद मतदान दलों को रवाना करना और फिर मतदान केंद्रों में देर शाम तक पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेना। इन कार्यों को संपादित करने के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों के साथ गुरुवार देर शाम मधई मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भोले बाबा से शांतिपूर्ण मतदान की प्रार्थना करने के बाद प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ पास ही मौजूद एक निजी रेस्टोरेंट में पहुंचे और वहां पर दिन भर की थकान आलू टिक्की चाट का ज़ायका लेकर मिटाई।
बता दें की कल होने वाली मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद सहित जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी आज सुबह से ही मतदान सामग्री वितरण स्थल कृषि उपज मंडी में कार्यों को पूर्ण करने में जुटे रहे। मतदान सामग्री वितरण के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों के भ्रमण पर निकले। मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद देर शाम जब कलेक्टर श्री प्रसाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उन्होंने मधई मंदिर में रुक कर नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जगत के पालनहार बाबा भोलेनाथ के दर्शन प्राप्त किए और जिले में शांतिपूर्ण मतदान एवं संपूर्ण चुनाव संपन्न होने की प्रार्थना की। बाबा भोलेनाथ के दर्शन उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद एवं नगर निगम तथा राजस्व अधिकारियों के साथ मंदिर के समीप स्थित एक निजी रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां पर दिन भर की थकान उन्होंने आलू चाट टिकी खाते हुए एक खुशनुमा माहौल में मिटाई।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान