तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
*बिजली बंद रहेगी*
राजगढ़। 33 केवी माचाड़ी एवं राजगढ़ फीडर पर आवश्यक मरम्मत व रखरखाव को लेकर शनिवार को बिजली प्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे तक बन्द रहेगी
। कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमावत ने बताया कि राजगढ़ शहर, मुनपुर फीडर, कारोठ फीडर, नीमला फीडर, माइक्रो फीडर, कॉलेज, थाना ग्रामीण, माचाडी, इशवाना, आंधवाडी, दलालपुर, बिलेटा, आईटीआई फीडर सहित सभी 11 केवी फीडरों की विधुत सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते सब स्टेशन पलवा, ढिगावडा, बहाली, फिरोजपुर, मुनपुर सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली भी बंद रहेगी।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल