लोकेशन- तहसील राजगढ़
2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के आगाज पर बही श्रद्धा की गंगा, महिलाओं ने गाये मंगल गीत, लोगों ने की पुष्प वर्षा।
गाजे-बाजे से निकाली मंगल कलश यात्रा, करीब 11हजार से अधिक लोग हुए शामिल, पुलिस जाप्ता रहा मोजूद।
:-अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के जावली गांव स्थित गौरजी मंदिर में मंगलवार को महंत शोभानंद भारती की देखरेख में 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आगाज शुरू हो गया। यज्ञ के शुरु होने से पहले लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पंचायत समिति स्थित मंदिर में विधिवत पूजन किया। ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा रवाना की गई।कलश यात्रा लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र के गांवों से कलश यात्रा में लगभग 11000 महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। जिनमें करीब पांच हजार से अधिक महिलाओं ने कलश सिर पर धारण किए। इस कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लगभग तीन चार किलोमीटर लंबा रैला कलश यात्रा में नजर आया। कलश यात्रा लक्ष्मणगढ़ कस्बे के भगत सिंह सर्किल व मालाखेड़ा रोड होते हुए पुरानी सब्जी मंडी तथा जालूकी रोड,कनवाडा़ मोड़ से कनवाडा़ व बडौली होती हुई जावली स्थित गौरजी मंदिर के समीप कथा स्थल पहुंची।जावली में 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के बड़े आयोजन में लक्ष्मणगढ़, माचाड़ी,कठूमर, खेड़ली,गोविंदगढ़,बड़ौदा मेंव सहित दूर दराज के लोग भी कलश यात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा में जगह-जगह ठंडे मीठे शरबत पानी व ठंडाई की व्यवस्था की गई। लोग बाग भजन गाते हुए चल रहे थे। जगह जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई।कलश यात्रा के दौरान अधिकांश बाजार रहे पूर्णतया बंद। जिन रास्तों से कलश यात्रा निकली वहां आस-पास का वातावरण धर्ममय हो गया। आयोजकों व संतो ने बताया कि इस कलयुग में पहली बार 2100
संपन्न होने पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। करीब 200 कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरण कर धर्मलाभ लिया।
*महायज्ञ में ये होंगे कार्यक्रम*
महायज्ञ में 30 अप्रैल से 08 मई दोपहर01बजे से शाम 4:00 बजे तक रामकथा का आयोजन, उसके बाद 09मई से 17मई दोपहर 01बजे से शाम 04बजे तक शिव पुराण कथा का आयोजन होगा। इस बीच 11से 20 मई सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक हवन-यज्ञ, 18 से 20 मई दोपहर 12:00 बजे से शाम 04बजे तक संत प्रवचन होंगे। इसी बीच 11 से 20 मई तक रात्रि 8:00 बजे से 11 बजे तक रामलीला तथा 21 मई को महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रसादी के लिए विशाल टेंट की व्यवस्था की गई है जिसमें करीब 2000 से अधिक श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रसाद पा सकते हैं। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी दुष्यंत सिंह राजपूत के द्वारा दी गई।
तहसील राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान से प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश