,,,,,,।
News 24X7 India,
रिपोर्ट :&ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरे जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ दिनांक 03 मई 2024/ जांजगीर चांपाव्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने विगत दिवस रात्रि में कोड़ाभाट, शिवरीनारायण, ससहा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने जांच के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता और सावधानियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..