Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

फरियादिया बनकर अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर अपराधिक षड़यंत्र रचकर एफ आई आर कराने वाली लुटेरी दुल्हन के गिरोह का किया पर्दाफाश

आष्टा /किरण रांका

फरियादिया बनकर अपने गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर अपराधिक षड़यंत्र रचकर एफ आई आर कराने वाली लुटेरी दुल्हन के गिरोह का किया पर्दाफाश

मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.05.2024 को आवेदिका गुलनाज पति इसाक शेख उम्र 28 साल निवासी मम्मी लता उर्फ आईशा का घर यशोधरा चौक परवेश नगर 2 नंबर गली नागपुर महाराष्ट्र की रिपोर्ट पर देहाती नालसी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर में अप.क्र. 0/24 धारा 468,471,366,370,376,506 भादवि का आरोपीगण 1. मो.न. 8226079515 धारक अशोक निवासी नरसिंहगढ़ 2. जसमत राजपूत पिता गोपाल राजपूत निवासी ग्राम बागली जिला शाजापुर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर घटना स्थल कोर्ट परिसर सीहोर जिला सीहोर का होने से असल नम्बर पर कायमी हेतु भेजा गया था जो कि थाना कोतवाली मे असल अपराध क्र 325/2024 धारा 468,471,366,370,376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियो की तलाश की गयी जो कि अनुसंधान के दौरान आरोपीगण की तलाश मे ग्रांम बांगली थाना सुन्दरसी से आरोपी जसमत सिंह ग्रांम बागली से गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान पता चला कि मामले की फरियादिया ने आरोपी जसमत के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे साथ रहने की लिखा पढी की थी और जमसत ने एक लाख रुपये देकर गुलनाज उर्फ मनीषा को खरीदा था मनीषा उर्फ गुलनाज ने अपने साथी अंकित लोधा व अशोक मालवीय के साथ मिलकर सीहोर न्यायालय मे जसमत के साथ लिखापढ़ी कर फर्जी शादी के नाम 1.5 लाख रुपये ले लिया था और लिखापढी कराने वाला गवाह जालम सिह को तलाश किया । लड़के नरेन्द्र की फर्जी शादी राखी उर्फ रेखा कश्यप के साथ तय करके 1 लाख रुपये मे राखी को खरीदकर अशोक व रोशनी और भूरा को पैसे दिये थे। उक्त अपराधिक षड़यंत्र करने वाली व गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर ठगी करने वाली प्रकरण की फरियादिया मनीषा उर्फ गुलनाज ने अपने साथी आरोपीगण 1. रेखा कश्यप उर्फ राखी ठाकुर पति अमर सिह कश्यप उम्र 30 साल निवासी अशोका गार्डन शिव मंदिर के पास भोपाल 2. रोशनी वर्मा पति नारायण लाल वर्मा उम्र 50 साल निवासी अयुब अटल नगर छोला रोड भोपाल 3. रईस खाँ पिता अब्दुल रहमान खाँ उम्र 38 साल निवासी गणेश मंदिर के पास भोपाल 4. अशोक मालवीय पिता कैलाश मालवीय उम्र 40 साल निवासी रावणखेडा सीहोर 5. प्रहलाद सिह मालवीय पिता नाथूराम मालवीय उम्र 63 साल निवासी अयुब नगर छोला रोड भोपाल 6. राजेन्द्र नामदेव पिता कान्तिकिशोर नामदेव उम्र 44 साल निवासी रईस नगर कॉलोनी करोंद भीपाल के साथ मिलकर कई लोगों के साथ फर्जी शादिया करके पैसो की ठगी की है। मामले में धारा 370,420 भादवि का ईजाफा किया गया बाद अनुसंधान में आरोपियो का गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरण के आरोपी जसमत को गिरफ्तार करके पूछताछ में लिये गये मेमोरन्डम के आधार पर आरोपी जसमत सिहं के पेश करने पर 100 रू के स्टाप की लिखा पढी जप्त की गई, जिसमें जसमत व मनीषा उर्फ गुलनाज के लिव-इन रिलेशनशिप की लिखा पढी होना पाया गया, बाद स्टाम्प लिखापढी के साक्षी जालम सिंह की तलाश की जालम सिंह को इकलेरा थाना तलैन से गिरफ्तार किया गया। जालम सिहं द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प की लिखापढ़ी पेश की जिसमे रेखा उर्फ राखी के साथ 1 लाख रुपये में अपने लड़के नरेन्द्र की लिव-इन रिलेशन की लिखापढ़ी की थी जो कि पेश की जो कि अशोक व भूरा के माध्यम से करायी गयी थी जो कि जालम सिंह के द्वारा अपने मेमो में बताया कि मेरे लड़के के साथ अशोक व भूरा ने मिलकर राखी उर्फ रेखा से शादी करायी थी और शादी के 02 दिन बाद से राखी फरार है जालम सिंह का कृत्य धारा 370 भादवि के तहत दण्डनीय होने से आरोपी जालम सिह की गिरफ्तारी की गयी बाद मामले की फरियादिया गुलनाज का जीजा अंकित लोधा जो कि एग्रीमेंट के पैसे लेकर फरार था आरोपी अंकित पिता पूनमचंदा लोधा निवासी जीतापुरा थाना असनवरा, जिला झालावाड राजस्थान को शाजापुर से गिरफ्तार किया बाद मामलो की लिखा पढा व ठगी करने वाले अन्य आरोपी भगवान सिंह उर्फ भूरा पिता प्यारेलाल दांगी आयु 40 साल निवासी घाटपलासी धाना श्यामपुर को श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी भगवान उर्फ भूरा का मेमो लेख किया जो गुलनाज उर्फ मनीषा, अशोक, रेखा के साथ मिलकर लोगो के साथ ठगी करना व फर्जी शादिया कराना व फिर फरार हो जाने के संबंध में जानकारी दी। आरोपियो की पता तलास की अवधि में दिनांक 14.05.2024 को गनेश मंदिर छोला रोड भोपाल से अशोक के साथी प्रहलाद मालवीय पिता नाधूराम मालवीय उम्र 63 साल निवासी अयूब नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया जो रोशनी वर्मा, अशोक मालवीय रईस खान के साथ मिलकर शादी कराने के नाम पर पैसा लेकर लोगो के साथ ठगी करने वाले व शादी करने वाले लोगो के तलाश कर उनके साथ ठगी करने का काम करते थे गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी रईस पिता अब्दुल रहमान उम्र 40 साल निवासी गनेश मदिर भोपाल को अशोक, रोशनी, गुलनाज उर्फ मनीषा, रेखा उर्फराखी का साथी होने व रेखा व गुलनाज का आधार कार्ड एम पी ऑनलाइन की शाप करोद के राजेन्द्र ने बदलवाकर रईस को दिये थे बाद जिसे आरोपी रईस के द्वारा आधार कार्ड बदलवाकर लोगो से फर्जी शादी की लिखापढ़ी करवाने पाये जाने से आरोपी रईस को गिरफ्तार किया गया बाद अन्य आरोपी अशोक मालवीय को गनेश मंदिर भोपाल से गिरफ्तार किया गया आरोपी अशोक का कृत्य रोशनी के साथ मिलकर रेखा व गुलनाज की फर्जी शादी करवाना व वहा से फरार करवाना पाया जाने से गिरफ्तार किया गया बाद एम पी ऑन लाइन करोदं के संचालक राजेन्द्र नामदेव पिता कांतिकिशोर नामदेव उम्र 44 साल निवासी शिव नगर भोपाल का कृत्य धारा 468,471,420,120 बी भादवि के तहत दण्डनीय होने से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा आरोपी की निशादेही से अटल अयुब नगर भोपाल से रोशनी वर्मा पति स्व. नारायण लाल वर्मा उम्र 50 साल निवासी अटल अयुब नगर भोपाल को अभिरक्षा में लेकर समक्ष महिला पंचान के गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ पर अपने साथियो अशोक, प्रहलाद, रईस, भूरा, अंकित के साथ मिलकर गुलनाज व रेखा की फर्जी शादिया कराना व उनको बुलवाकर बाहर फरार कराने के संबंध में जानकारी दी रोशनी से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर रोशनी ने बताया कि गुलनाज व रेखा शिव मंदिर अशोका गार्डन मे किराये से रह रही है जिसे हमराह लेकर गुलनाज व रेखा को अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया जो कि पूछताछ पर बतायी कि हम दोनो रोशनी व अशोक के कहने पर शादियो फर्जी लिखा पढी करते है हमारे आधारकार्ड में नाम पता आधार कार्ड नंबर रईस बदलकर देता है व भूरा अंकित, प्रहलाद रोशनी, शादियों के लिये पार्टिया ढूढती है व शादी करने के बाद अशोक व रोशनी हमे पैसा देती है बांगली शाजापुर वाली पार्टी जिसमे मेरी (गुलनाज उर्फ मनीषा) की शादी जसमत सिह से की थी तब मेरे जीजा अंकित लोधा के साथ भूरा उर्फ भगवान सिह व अशोक ने मारपीट की थी व हमारे हिस्से के पैसे भी रख लिये थे और नहीं दिये थे तो मैने बागली से निकलने व अशोक को सबक सिखाने के लिये अशोक व जसमत सिह के खिलाफ झूटी रिपोर्ट थाना सुंदरसी मे लिखावाई थी बाद गिरफ्तारशुदा आरोपियो को जेआर हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों के नाम पते व लुटेरी दुल्हन गिरोह के सदस्यों की भूमिका – 1. मनीषा उर्फ आवेदिका गुलनाज पति इसाक शेख उम्र 28 साल निवासी यशोधरा चौक परवेश नगर 2 नंबर गली नागपुर महाराष्ट्र – लुटेरी दुल्हन व धाने में जाकर रिपोर्ट लिखाने वाली

  1. रेखा कश्यप उर्फ राखी ठाकुर पति अमर सिंह कश्यप उम्र 30 साल निवासी अशोका गार्डन शिव मंदिर के पास भोपाल – लुटेरी दुल्हन
  2. रोशनी वर्मा पति नारायण लाल वर्मा उम्र 50 साल निवासी अयुब अटल नगर छोला रोड भोपाल फर्जी शादी कराने के लिये पार्टिया ढूंढना व शादी के बाद फरार कराना बाहर से आने वाली लडकियों को रुकवाना
  3. रईस खाँ पिता अब्दुल रहमान खाँ उम्र 38 साल निवासी गणेश मंदिर, के पास भोपाल लुटेरी दुल्हनों के नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड बनवाना
  4. अशोक मालवीय पिता कैलाश मालवीय उम्र 40 साल निवासी रावणखेडा सीहोर – पार्टी से पैसे लेना और दलाली करना
  5. प्रहलाद सिंह मालवीय पिता नाथूराम मालवीय उम्र 63 साल निवासी अयुब नगर छोला रोड भोपाल – पैसे लेना व दलाली करना
  6. राजेन्द्र नामदेव पिता कान्तिकिशोर नामदेव उम्र 44 साल निवासी रईस नगर कालोनी करौंद भोपाल एम पी आनलाइन की दुकान का मालिक जो कि नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड देता था

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक गिरीश दुबे, उप निरीक्षक मनोज मालवीय, परि उनि किरन राजपूत, सहायक उप निरीक्षक दिलीप मर्सकोले, आरक्षक विकास शर्मा, आरक्षक चंद्रभान सेन, महिला आरक्षक सोनम मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।