थाना लहार पुलिस व्दारा अपहृता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बलात्कार के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. असित यादव जी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी के निर्देशन मे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवम मार्गदर्शन मे थाना लहार पुलिस को अपहृता हृता नाबालिक बालिका का दस्तयाब कर बलात्कार के दो आरोपियों गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता ।
दिनाँक 11.05.2024 को फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है जिस पर से थाना लहार पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 147/2024 धारा 363 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग लहार व्दारा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, का. सउनि. उदय सिंह, का.प्र.आर.551 सुनील शर्मा, आर. 1125 शैलेन्द्र प्रजापति, आर.522 सतेन्द्र, आर. 1188 देवेन्द्र यादव, आर. 1232 सुशील जाट, आर. 48 जय कुमार, महिला आर.520 नसरीन बानो की टीम गठित कर अपहृता नाबालिक बालिका को दिनाँक 14.05.2024 को दस्तयाब कर दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 376,506,342,34 भादवि 3(2) (V),3(1) (W) (ii) एससी एसटी एक्ट इजाफा की गई बाद प्रकरण के 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अंतिम भूमिकाः-
ऑब्जर्वर ऑब्जर्वर शर्मा मंच प्रभारी थाना लहार, का. सउनि.उदय सिंह, का.प्र.आर.551 सुनील शर्मा, आर. 1125 शैलेन्द्रप्रजापति, आर.1188 देवेन्द्र यादव, आर.522 सतेन्द्र, आर. 1232 सुशीला जाट, आर. 48 जय कुमार, महिला आर.520नसरीन बानो की मुख्य भूमिका रही।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त