प्रेस नोट
आज एनएसयूआई भिंड जिला अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रतिमंडल bed कॉलेजों को बिना निरीक्षण मान्यता देने के खिलाफ कलेक्ट्रेट सीबीआई एवं जीवाजी विश्वविद्यालय में दिया ज्ञापन
जैसा कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस बार कॉलेज को बिना निरीक्षण के संबद्धता दे दी है एवं जिन कॉलेजों पर पहले से ही सीबीआई की जांच चल रही है जो कॉलेज पहले से ही एक ही बिल्डिंग में नर्सिंग कोर्स संचालित कर रहे हैं इस बिल्डिंग में जीवाजी विश्वविद्यालय ने b.Ed कॉलेज की मान्यता बिना किसी निरीक्षण के दे दी है। जिसकी शिकायत आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भिंड अंकित तोमर ने सीबीआई भोपाल कलेक्ट्रेट ग्वालियर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय कुलपति डीसीडीसी और कुल सचिव को ज्ञापन के रूप में की है एवं 28 /17 की b.ed कोर्स में गलत तरीके से नुक्तियां की गई है फर्जी नेट और पीएचडी के पेपर लगाए गए हैं। जीवाजी अधिकारियों ने बड़ा लाभ लेकर यह सब किया है.28/17 करने वाली डीसी डीसी से शपथ पत्र मांगा जाए कि उनके द्वारा कराई गई नियुक्तियों 100% सही है
जिन फैकल्टी की नियुक्तियां हो चुकी है उनकी सैलरी स्टेटमेंट मांगा जाए। और तोमर ने कहा कॉलेज संचालक से शपथ पत्र मांगा जाए कि वह एक बिल्डिंग में सिर्फ b.ed कोर्स ही चला रहे हैं और गलत जानकारी देने पर मान्यता खत्म की जाए और कॉलेज संचालक पर F.I.R कराई जाए शपथ पत्र कॉलेज संचालक द्वारा लिया जाए । अगर ऐसा नहीं किया गया तो आचारसहिता के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..