ललित कुमार तिवारी न्यूज 24×7मछण्ड
आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष ग्राम मछण्ड जिला भिंड मध्य प्रदेश बड़ी लापरवाही
आयुष्मान आयोग हॉस्पिटल समय पर नही खुलता है और कर्मचारी भी उपस्थित नहीं होते हैं जब हम वहां पर पहुंचे तो सिर्फ सफाई कर्मचारी उपस्थित मिला जब मैंने सफाई कर्मचारी से पूछा कि यहां पर कितने कर्मचारी हैं तो उन्होंने बताया कि यहां पर 2 या 3 कर्मचारी हैं जब मैंने जानकारी ली यहां पर टोटल 7 कर्मचारी निकले
यहां पर एक दो कर्मचारी ही जब कभी उपस्थित होते हैं


आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम का मंदिर रह गया है यहां पर बहुत बड़ी लापरवाही हो रही है यहां पर दवाई कचरे की रद्दी उठाकर उसमें दवाई दी जा रही है जिससे कि मरीज ठीक होने की बजाय बीमार हो सकते है
यह खबर चलते ही महोदय अधिकारी जी कार्रवाई करते हैं कि नहीं
1 सीताराम गुप्ता – का कहना है
के हॉस्पिटल समय से खुलता नहीं है यहां पर ना डॉक्टर ना कर्मचारी कोई उपस्थित नही होते हैं मैं दो-तीन-चार दिन से यहां पर आ रहा हूं कोई भी डॉक्टर वा कर्मचारी नहीं मिलते है यहां पर सिर्फ हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनी हुई है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..