लोकेशन – भिण्ड
भिंड जिले के रौन जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अचलपुरा का मामला सामने आ रहा है जहां पर सरकार के द्वारा गरीबों को निशुल्क मिलने वाले राशन को सेल्समेन रामकुमार बरुआ के चलते पैसे लेकर गरीबों को राशन दिया जा रहा है उसके तहत
प्रेस वार्ता की गई
संचालक रामकुमार बरुआ का कहना है कि मैं सही तरीके से दुकान चल रहा हूं सही तरीके से काम कर रहा हूं लोगों की नेतागिरी ओर मुझ पर दवाव डालते हैं लोगों को दो-दो माह खाद्यान्न चाहिए कि नहीं देते हैं तो हमारे आके देख लेंगे और गलत इल्जाम लगाते हैं हमारे पास चार दुकानें हैं श्रीमान जी के आदेश अनुसार मैं अच्छा काम कर रहा हूं इसलिए हमको दुकान में दी जाती हैअगर हम गलत तरीके से काम करते तो हमारे पास एक भी दुकान नहीं रहती मैं किसी से पैसा नहीं लेता हूं मैं सिर्फ शक्कर के रुपए लेता हूं वह भी ₹20 किलो
भिण्ड से विजय की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..