लोकेशन= श्योपुर
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किया श्रमदान
नवांकुर संस्था निमोदा मठ द्वारा ग्राम कालितलाई में किया श्रमदान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शयोपुर द्वारा जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत विकास खण्ड कराहल के आवदा सेक्टर के ग्राम पँचायत फतेहपुर के ग्राम कालितलाई में तालाव में श्रमदान कर आसपास साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया। साथ ही समस्त ग्राम वासियो को आसपास कचरा ना फेकने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान नवांकुर संस्था से कल्याण मारू ने बताया प्लास्टिक की थैलियां को हम प्रयुक्त करते हैं परंतु उन्हें यहां वहां फेंक देते हैं जिससे जल स्रोत भूमि एवं पर्यावरण प्रदूषण हो जाता है। प्लास्टिक की थैली यदि किसी झरने के मुहाने पर आ जाए तो उसे झरने को रोक देती है। यदि भूमि में किसी जल स्रोत के बुखार आ जाए तो उसे जल को बाहर नहीं आने देती। इसी प्रकार यदि भूमि पर दबी प्लास्टिक की थैली किसी पौधे की जड़ में के नीचे हो तो उसे पनपने नहीं देती। हम सभी को यदि जल का और जल स्रोतों का संरक्षण करना है तो उन्हें प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से भी बचाना पड़ेगा। कार्यक्रम फतेहपुर पंचायत सरपंच सुरेश आदिवासी ब्लॉक समन्वयक श्री मति नीतू गौतम एवम मेंटर श्री लक्ष्मणराव शिंदे जी की उपस्थिति में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फतेहपुर व नवांकुर संस्था निमोदा मठ अध्यक्ष ,एवम समस्त ग्राम के युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं अभियान में सम्मिलित हुए ।
श्योपुर से = ब्यूरो चीफ गुलाब सिंह मारु की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें