दिनेश काका शारदेय शासकीय कार्य से हुए सेवानिवृत
दिनेश काका शारदे के नाम से प्रसिद्ध जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कार्यरत आज सेवानिवृत हुए ।जानकारी देते बता दे की काका सन 1983 में सर्वप्रथम सिवनी मालवा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में नौकरी की जॉइनिंग दी थी। इसके पश्चात टिमरनी, सिराली, हंडिया और भी अन्य बैंकों में यह अपनी सेवा दे चुके हैं तथा सन 1989 से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रहटगांव में रहते हुए आज सेवानिवृत हुए। जिनका आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा एक समारोह रखकर विदाई दी गई। काका का कार्यकाल सराहनी रहा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल