सागर
सागर में पुलिस अधिकारियो ने समस्त पुलिस कार्यालय एवं समस्त थाना परिसर में 7500 वृक्ष लगाए गए
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान के तहत मध्यप्रदेश मे पुलिस विभाग द्वारा को पौधारोपण किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके पालन मे पुलिस लाइन,पुलिस कंट्रोल रूम सागर एवम समस्त थानों व चोकियो में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा के निर्देशन मे “एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान’’ आयोजित किया गया। जो कि मुख्यत पुलिस लाइन सागर के परेड ग्राउंड, आवासीय परिसर पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिले के , समस्त थाना एवं चौकी परिसर मे तथा पुलिस विभाग के अन्य सभी कार्यालय परिसर मे वृहद स्तर पर लगभग कुल 7500 पौधों का पौधारोपण किया गया
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों के परिवार जन द्वारा भी पौधारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया
नगर पुलिस अधीक्षक,
एसडीओपी द्वारा अपने अपने कार्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी मिलकर अपनी माँ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। जिस तरह से माँ अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम माँ की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प करें
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..