राहतगढ़ थाना क्षेत्र में बस और आयशर ट्रक कि भिड़ंत में 2 की मौत 14 घायल
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
जिला सागर के थाना राहतगढ़ के अंतर्गत एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस और आईशर ट्रक की टक्कर हो जाने से 14 व्यक्ति घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-07-2024 को रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई । थाना प्रभारी को सूचना देकर राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस क्रमांक MP 20 PA 3428 और आईशर ट्रक MP 13 GB 2936 की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर पलटी जिसमे 14 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही एवं थाना वाहन से ले जाकर राहतगढ़ अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।

More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें