जानकारी देते हैं बता दे की सिराली शराब ठेकेदार द्वारा देसी विदेशी शराब दुकान से प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। इस बात की जानकारी उच्च अधिकारी को भी है परंतु उन्होंने मौन स्वीकृति दे रखी है। इस विषय में जब उचित अधिकारियों से बात करना चाहे तो उन्होंने फोन ही नहीं अटेंड किया लगता है सभी ने ठेकेदार को खुली लूट की छूट दे रखी है। आम जनता क्या करें जब अधिकारी ही खुद इसमें शामिल हो तो वह किसके पास गुहार लगाए यह बड़ी सोचने वाली बात है। वही ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा वन ग्राम एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी अपने ही वाहन से प्रतिदिन देशी -विदेशी शराब भिजवाई जाती है ।वहीं ढाबों पर भी बिना डर के शराब परोसी जा रही है लगता है कि इन्हें किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है। खेत ही वागुड को खा रही है ऐसा लग रहा है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..