सीमांकन के नाम पर घूस (रिश्वत) मांगने वाली पटवारी लता तिवारी कन्हवारा हल्का हुई सस्पेंड (निलंबित)
“खबर का हुआ असर“
मैहर प्रतिनिधि सत्य प्रकाश ने खुद जाकर समाचार कवरेज किया खबर को प्रमुखता से उठाया दिनांक – 16-07-2024 को समाचार कवरेज कर प्रकाशन हेतु प्रेस मे भेजा सुबह पेपर में समाचार जैसे ही छप कर आया जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कन्हवारा हल्का पटवारी लता तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया धन्यवाद कलेक्टर मैहर एवं जिम्मेदार अधिकारी







निलंबन का आदेश निचे दिया गया है
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग- मैहर, जिला- मैहर (म०प्र०) मैहर, दिनॉक 16/07/2024
आदेश
क्रमांक ५०० / अनु०अधि०/ आ0का0/2024, तहसीलदार मैहर द्वारा श्रीमती लता तिवारी पटवारी हल्का कन्हवारा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया है तथा लेख किया गया है कि श्रीमती लता तिवारी के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया किन्तु उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं है। साथ ही सी०एम० हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण की प्रगति भी प्रत्येक माह संतोषप्रद नहीं रहती है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाएँ जैसे ई०के० वाय०सी०, समग्र ई० के० वाय०सी०, सीमांकन, नक्शा तरमीम जैसे कार्यों में भी प्रगत्ति संतोषप्रद नहीं है। हल्के के किसानों से भी श्रीमती लता तिवारी के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त होती हैं कि उनके द्वारा अनावश्यक रूप से कृषकों को परेशान किया जाता है, जिससे परिलक्षित होता है कि श्रीमती लता तिवारी शासकीय कार्यों में रूचि नहीं रखती हैं तथा स्वेच्छाचारिता पूर्वक कार्य करती हैं तथा हल्के के किसानों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करती हैं।
अतः श्रीमती लता तिवारी पटवारी, प०ह० कन्हवारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबत अवधि में श्रीमती लता तिवारी पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मैहर आफिस कानूनगो शाखा होगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। श्रीमती लता तिवारी पटवारी के निलंबित होने से उनके प्रभार के हल्कों का प्रभार तहसीलदार मैहर अपने स्तर से सरहदी पटवारी को प्रदाय करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)
मैहर जिला-मैहर (म०प्र०)
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..