जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
आज दिनांक 22 जुलाई 2024: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि वितरित की। मंत्री राजपूत ने कहा कि घर परिवार के किसी भी व्यक्ति कि अचानक मृत्यु उस परिवार के लिए असहनीय कष्ट और पीड़ा दायक होती है जिसे कोई भी कम नहीं कर सकता भाजपा सरकार का यह प्रयास है कि हम ऐसे परिवारों की सहायता करके उनका दुख बांटने का हम प्रयास करें। जिसके तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सांप के काटने एवं कुआं में गिरने डूबने से हुई मौत से प्रभावित परिजनों को आज शासन के निर्देशानुसार आरबीसी 6,4 के तहत सहायता राशि उनके परिजनों को उपलब्ध कराई गई। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेहरा टेहरी के साहिल पिता धर्मेंद्र पटेल, जितेंद्र पिता बैजनाथ निवासी केवलारी, गणपत दांगी, समर्पित भगवान दास पटेल निवासी टेहरा टेहरी, अखिलेश पिता गजई चढार निवासी परगासपुरा की कुआं में डूबने से मृत्यु, कुमारी अवनी पिता रामकृष्ण कुर्मी निवासी हिन्नोद को सांप के काटने से मृत्यु होने पर मंत्री राजपूत ने चार-चार लाख रुपए की राशि के चेक उनके परिजनों को प्रदान किये।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..