गोहद -:
गोहद के बंधा में हुआ अत्यधिक पानी एकत्रित जिसको लेकर हुआ रास्ता बंद
भिंड के गोहद तहसील में बना गोहद के बंधा के नाम से प्रसिद्ध एक बांध बना है जिसमे 13/09/24 को पानी के जलस्तर को देखते हुए रास्ता बंद कर दिया गया था गोहद से ग्वालियर को जाने बाला रास्ता कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। तथा नए पुल पर उसको उसकी जगह से हटने खिसकने का कारण भी बताया गया है पानी का ज्यादा मात्रा में होने की वजह से पुल पर काफी मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगा है। काफी संख्या में पानी की इतनी अधिक मात्रा दिन कर दूर से लोग देखने आ रहे है पूरा शहर जमा हुआ था दो दिन से लगातार हो रही बरसात को लेकर ऊपर अधिक वर्षा होने के कारण पूरा रास्ता बंद किया जा चुका है
गोहद से दीपक गुर्जर की खास रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र