मुरैना -:
गणेश विसर्जन स्थल का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण। छौंदा व क्वारी नदी पर बैरिकेटिंग और लाइट लगाने के दिये निर्देश
डोलग्यारस 14 सितम्बर और अनंत चर्तुदशी 17 सितम्बर को है। इन दोनों दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। गणेश विसर्जन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थायें छौंदा व क्वारी नदी पर किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने दोनों स्थलों पर पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने निर्देश दिये कि छौंदा और क्वारी नदी पर पर्याप्त मात्रा में बेरिकेटिंग कराई जाये एवं लाइट के अच्छे प्रबंध किये जायें। साउंड सिस्टम भी लगवाये जायें। कलेक्टर ने नगर निगम के कर्मचारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दोंनो स्थलों पर रहें।इनके अलावा एक-एक मजिस्ट्रेट (राजस्व अधिकारी) भी तैनात किये जायें। जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जनकर्ताओं से अपील की है कि शासन के सभी नियमों का पालन करते हुये गहरे पानी में विसर्जन न करें। जहां तक बांस-बल्ली लगाये गये है एवं बेरिकेटिंग की गई हैं।वहीं तक रहकर गणेश विसर्जन करें।यह सभी की सुरक्षा का सवाल है।
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में रहेगा। गणेश विसर्जन करने वाले लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें, गहरे पानी में नहीं उतरें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री सतेन्द्र धाकड़, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह सहित संबंधित आरआई, पटवारी उपस्थित थे।
दीपक गुर्जर की खास खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश