लोकेशन -: अटेर
अटेर दद्दा के कुआ से कचनाव गोरमी को जाने बाला रास्ता हुआ बंद।
अटेर दद्दा के कुआ से कचनाव गोरमी को जाने बाला रास्ता हुआ बंद । रास्ते में पड़ने बाली नदी पर जल का अत्यधिक प्रकोप देखा जा रहा है। जिसके कारण अटेर पुलिस फोर्स एवम गोरमी की पुलिस द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया हैं दो तीन दिन से लगातार वर्षा होने के कारण जलस्तर ज्यादा हो गया है जिससे कचनाव पुल पर पानी ज्यादा ही मात्रा में आ गया है और पुल से लग कर चल रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से शक्ति बनाए हुए है। जिस नदी के पानी के लिया लोग गर्मी के मौसम में लोग तरसते है। कहा किसी को पता था कि चंद दिनों की बारिश इतना पानी एकत्रित कर देगी। लोगो के द्वारा बताया जा रहा है की कल सुबह से ही रास्ता बंद कर दिया गया है एवम पानी की लगातार बढ़ती मात्रा की वजह से बंद हो कर दिया गया है । पुल के दोनो तरफ पुलिस ने पूर्ण रूप से शक्ति पेस की हुई है
अटेर से दीपक सिंह गुर्जर की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल