लोकेशन – उदोतगढ़
भिंड जिले के ग्राम उदोतगढ़ कृष्ण जन्माष्टमी के 18 दिन बाद निकली आठ पार्थ की यात्रा।
भिंड जिले के ग्राम उदोतगढ़ कृष्ण जन्माष्टमी के 18 दिन बाद निकली आठ पार्थ की यात्रा। यात्रा गायत्री माता मंदिर से प्रारंभ हो कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए नगरा थाने के पास कुंड में विसर्जन किया जायेगी जिसमे समस्त गांव के लोग एवम मंदिर के पूज्य पुजारी जी सम्मलित हुए। जिसमे गौरव शर्मा उप सरपंच और पुलंदर गुर्जर फोटे भाई एवम शिवम भदौरिया और पत्रकार दीपक सिंह गुर्जर भी सामिल रहे है। समस्त ग्राम वासियों ने अन्न्न दान रुपए के रूप में भेट की ग्रामीणों के द्वारा यात्रा का घर घर स्वागत किया। एवम समस्त यात्रा जनों को जलपान कराया।
लोगों के द्वारा बताया गया है की 150, 200 सालों से चली आ रही यह परंपरा युंही निरंतर मनाई जा रही है जिसको हर साल निकाला जाता है। और सभी लोग धूम धाम से डीजे बजा कर यात्रा का आयोजन करते है जिसमे समस्त ग्रामवासी मौजूद रहते है
उदोतगढ़ से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल