राजोद -:
गणपति बप्पा को धुमधाम से दीं विदाई हुआ भंडारे का आयोजन
राजोद- नगर सहित ग्रामीण श्रेत्र में गणपति बप्पा को विदाई की धुम सुबह से ही रही बप्पा को दी धुमधाम से विदाई श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर बस स्टैंड राजोद पर मंदिर को साज-सज्जा कर सुबह से ही गणेश जी महाराज का अभिषेक पुजन अर्चन कर आकृषक श्रंगार किया गया पुर्णा आहुति के पश्चात महाआरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं ,बच्चों ,पुरूषों ने महा प्रसादी का लाभ लिया। श्री गणेश उत्सव समिति सदर बाजार पर भी गणेश जी महाराज की महाआरती कर महाप्रसादी पोहा वितरण किया गया। अगले बरस तू जल्दी आ के जय कारों के साथ बप्पा को दी विदाई। निकाली आकृषक झांकीया।
राजोद राहुल राठौड़ की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल