सीहोर /किरण रांका
थाना अहमदपुर पुलिस ने “मैं हूं अभियान” के तहत धार्मिक स्थलों, पंडालों, बाजार, कॉलोनी, छात्रावासो में जाकर चलाया जागरूकता अभियान
* पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र वासियों से नारी के महत्व के विषय में किया जनसंवाद, पंपलेट किए वितरण, ठेलों एवं दुकानों में चिपकाए*
“मैं हूं अभिमन्यु” इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है। दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में क्षेत्र के समस्त विद्यालय, सार्वजनिक स्थल, रहवासी कॉलोनी में जाकर जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
थाना अहमदपुर के स्टॉफ द्वारा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों, पंडालों, बाजार, कॉलोनी में जाकर क्षेत्र वासियों से संवाद किया गया, “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत नारी के महत्व के विषय में बताया। “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता संदेश,महिला हेल्पलाइन नंबर, नारी शिक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए। साथ ही अहमदपुर के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थल बाजार इत्यादि की दुकानों एवं अस्थाई ठेलों में पंपलेट चिपकाए गए। लोगों द्वारा एकाग्रता के साथ जागरूकता संबंधी पंपलेट को देखा गया।
जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले आरक्षक अरवेंद्र कुमार महिला आरक्षक प्रीति अग्रवाल सैनिक धर्मेंद्र सैनिक ज्ञानसिंह पुलिस दल उपस्थित रहे।
More Stories
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने कि आरोपियों की गिरफ़्तारी
शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्कूलों की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नगरपालिका ने प्रारंभ किया बकाया राशि वसूलने का अभियान नपाध्यक्ष ने नागरिकों से की बकाया राशि समय पर जमा कराने की अपील