*रक्षाबंधन पर सहरानीय पहल ..*
*रक्षाबंधन पर सहरानीय पहल ..*
*मिठाई बाक्स पर मास्क फ्री….*
*ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा …*
डेहरी के गेहलोत पॉइन्ट पर रक्षाबंधन पर पर एक सहरानीय पहल प्रारम्भ की जहा रक्षाबंधन के पर्व पर सभी को मिठाई लगती है और प्रत्येक मिठाई बाक्स पर मास्क फ्री कर कोविड की तीसरी लहर से जागरूकता की शानदार पहल गेहलोत पॉइन्ट के संचालक मुकेश गेहलोत ने प्रारम्भ की। ग्रामीणों ने इस पहल की सहराना कि है वही इस अवसर पर मुकेश गेहलोत को बधाईया भी दी है। इससे पुर्व मुकेश गेहलोत एवम जितेंद्र गेहलोत दोनों भाइयों ने कोविड की पहली व दूसरी लहर में ग्राम में सक्रिय भूमिका अदा की थी।जहा मास्क सेनेटाइजर का निशुल्क वितरण शासकीय स्थानों पर किया वही अपनी स्कूल बिल्डिंग भी कोविड सेंटर, वेक्सिनेशन सेंटर,व अस्थाई जेल के लिए शासन को उबलब्ध करवाई थी ।मिठाई बाक्स पर मास्क फ्री
जी हा डेहरी के गेहलोत पॉइन्ट पर रक्षाबंधन पर पर एक सहरानीय पहल प्रारम्भ की जहा रक्षाबंधन के पर्व पर सभी को मिठाई लगती है और प्रत्येक मिठाई बाक्स पर मास्क फ्री कर कोविड की तीसरी लहर से जागरूकता की शानदार पहल गेहलोत पॉइन्ट के संचालक मुकेश गेहलोत ने प्रारम्भ की। ग्रामीणों ने इस पहल की सहराना कि है वही इस अवसर पर मुकेश गेहलोत को बधाईया भी दी है। इससे पुर्व मुकेश गेहलोत एवम जितेंद्र गेहलोत दोनों भाइयों ने कोविड की पहली व दूसरी लहर में ग्राम में सक्रिय भूमिका अदा की थी।जहा मास्क सेनेटाइजर का निशुल्क वितरण शासकीय स्थानों पर किया वही अपनी स्कूल बिल्डिंग भी कोविड सेंटर, वेक्सिनेशन सेंटर,व अस्थाई जेल के लिए शासन को उबलब्ध करवाई थी । डेहरी से न्यूज24×7 इंडिया के सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल