बटकाखापा के ग्रामवासियों ने शिव मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नायब तहसीलदार और बटकाखापा थाना प्रभारी ग्राम वासियों के सहयोग से मौके पर जाकर अवैध कब्जे को शिव मंदिर के पास से हटवाया
बटकाखापा– लगातार कई दिनों से शिव मंदिर के पास सोनी परिवार बन रहा था मकान और बाजू में शिव मंदिर है कुछ जगह सोनी परिवार ने शिव मंदिर के आस पास कब्जा कर रखा था लगातार ग्राम वासियों की समझाइश इसके बाद भी सोनी परिवार मानने को तैयार नहीं था जिसको लेकर सभी ग्रामवासियों पर भारी आक्रोश व्याप्त था जिसको लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया बटकाखापा में सार्वजनिक शिव मंदिर की भूमि पर सोनी परिवार द्वारा निर्माण कारण नहीं रोका गया लगातार निर्माण का चालू था जिसको लेकर शिव मंदिर समिति के सदस्य और सभी ग्रामवासियों पर भारी आक्रोश था जिसको लेकर आज बटकाखापा नायब तहसीलदार सौरभ मरावी को शिव मंदिर समिति के सदस्य और सभी ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा,, ज्ञापन के बात चंद घंटो में शिव मंदिर के पास अवैध कब्जा पर मौके पर पहुंचे अधिकारी नया तहसीलदार सौरभ मरावी और बटकाखापा थाना प्रभारी रमज्जू ऊईके पुलिस थाना का दल बल के साथ शिव मंदिर के सभी सदस्य और ग्रामवासी मोके पर जाकर अधिकारियों सोनी परिवार को दिए निर्देश कहां तत्काल शिव मंदिर के पास आसपास अवैध कब्जा तत्काल हटाए शिव मंदिर जहां है वही रहेगा अगर सोनी परिवार के द्वारा शिव मंदिर के पास अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो सोनी परिवार पर होगी कानूनी कार्रवाई तत्काल अवेध कब्जा स्थल पर अधिकारियों निर्देश के बाद सोनी परिवार ने अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया तत्काल ग्राम वासियों के सहयोग से शिव मंदिर में मिस्त्री और लेवर लगाकर तुरंत अधिकारियों की मौजूदगी और सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण से अवेध कब्जे को हटवाया गया,, शिव मंदिर के सभी सदस्यों और सभी ग्राम वासियों ने दंडित अधिकारी और बटकाखापा थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ का बहुत बहुत आभार माना,,, बटकाखापा शिव मंदिर के पास अवेध कब्जा अधिकारियों और ग्राम वासियों के सहयोग से शांतिपूर्ण हटवाया गया।
बटकाखापा से हरिओम नेमा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल