*आज मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने लिया रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा 34 यूनिट एकत्र किया* सिंघाना (ब्यूरो चीफ पं,नंदन शर्मा) आज मोहर्रम की 10 तारीख के अवसर रक्त ज्योति मंच द्वारा आयोजित रक्तदान के शिविर में मुस्लिम समाज द्वारा 34 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ।रक्त बैंक बड़वानी की टीम के संजय सावनेर ,ममता पानटेल,हेमन्त वर्मा ,अपनी टीम के साथ पहुचे जहाँ रक्तज्योति मंच के अनिल गुप्ता , विवेक राठौड़ ने स्वागत किया टीम ने जमात खाने पर पहुचे व उपस्थित मुस्लिम समाज के 34 युवाओ का ब्लड एकत्रित किया ।
मंच द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया आयोजन में आलिम कारगिल,सदर छोटामाम, असलम खान , बरकत भाई,महमूद राज, हमीद खान , का सहयोग सराहनीय रहा ।
सिंघाना से न्यूज24×7इंडिया के सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल