लोकेसन जबलपुर
जबलपुर की रेलवे स्पेशल एस्कॉर्ट टीम ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेचने वाले वेंडरो पर की कार्यवाही
जबलपुर की स्पेशल एस्कॉर्ट रेलवे की टीम द्वारा बिस्किट टॉफी पॉपकॉर्न बेचने वाले अवैध वेंडरो के ऊपर कार्यबाही करते हुये जबलपुर आर पी एफ पुलिस फ़ोर्स को सौपा कटनी जबलपुर के बीच स्पेशल एस्कॉर्ट द्वारा प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग के दौरान बिना टिकिट यात्रीयो और अवैध रूप से सामान बेचने वाले अवैध वेंडरो को पकड़ कर सख्त कार्यवाही करते हुये स्पेशल एस्कॉर्ट सी टी आई आर एस मीणा, और सुबोध कुमार, आकाश व्यास, ने अनियमियत यात्रीयो और अवैध वेंडर्स के खिलाफ रेलवे एक्ट की निम्न धाराओं में 137/144/179 की कार्यवाही करते हुये 10 अवैध वेंडरो को अलग अलग खाने -पीने की वस्तुओ के साथ निम्न क्वालिटी की नमकीन और टोफिया विक्रय करने वाले वैध और अवैध सामान के साथ आर पी एफ जबलपुर को सुपुर्द किया गया साथ ही अनियमित यात्रीयो रेलवे प्लेटफार्म पर वा ट्रेनों में गंदगी फैलाते / थूकते पाए गए 5 यात्रीयो को निमानुसार 2500 का जुर्माना किया गया
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम