ग्वालियर में श्री अशोक सिंह गुर्जर ने कर्मचारियों के साथ मनाई दीपावली ओर बांटे उपहार





ग्वालियर जिले में संचालित शिव सिद्ध एम्पायर कम्पनी के संचालक श्री विक्रम अहवाना एवं उनके बड़े भाई श्री अशोक सिंह गुर्जर वार्ड पार्षद 62 ने शिव सिद्ध एम्पायर के कमर्चारियों के साथ मनाई दीपावली एवं मिठाई, उपहार भी वितरित किये जिसमे दीनदयाल नगर स्थित खाटू श्याम प्लाजा ऑफिस एवं बीएसएफ कालोनी गेट पर ऑफिस पर 1 हजार कमर्चारियों के साथ मनाई दीपावली जिसमे श्री अशोक सिंह गुर्जर एवं उनके भाई विक्रम अहवाना ने सभी कर्मचारियों दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी श्री अशोक सिंह गुर्जर ने सभी कर्मचारियों से अपील की सभी लोग त्यौहार एकता और भाई चारे के साथ मनायें
ग्वालियर से दिनेश दांतरे की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें