🌐खबर
😡बवाल❗
♦️
♦️आरोपी युवक को पुलिस ने तुरंत धर दबोचा
♦️एडिशनल एसपी और डीएसपी पहुंचे जुन्नारदेव, संभाला मोर्चा
♦️सनातनी धर्मजनों में आक्रोश, थाने में किया प्रदर्शन
♦️तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पांच थानों का बल वज्र सहित तैनात
♦️घटना के विरोध में सोमवार को जुन्नारदेव बंद आहूत
🌀जुन्नारदेव-
रविवार की रात को शहर के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में एक युवक के द्वारा कथित तौर पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को कारित किया गया। इस दौरान मंदिर में ही उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला के रोकने को इस उत्पाती युवक के द्वारा जान से मार दिए जाने की धमकी भी दी गई। अपने इष्ट देवता श्री गणेश की मूर्ति के साथ इस युवक के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने से आहत इस महिला के द्वारा शोर-शराबा किए जाने पर वार्डवासियों के द्वारा इस युवक को तत्काल ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में लिया है। युवक के द्वारा शांति के इस टापू जुन्नारदेव शहर में किए गए इस घृणित कृत्य से सनातनी धर्म के लोग आहत हो गए और उन्होंने इस मौके पर थाने पहुंच कर जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। घटना की संवेदनशीलता को देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा के साथ जुन्नारदेव पहुंचे। इन्होंने जहां की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
🌀यह है मामला–
नगर के वार्ड क्रमांक 7 व 8 में स्थित श्री गणेश मंदिर में एक अन्य समुदाय के युवक द्वारा रविवार की रात लगभग 10:30 बज़े को जबरन प्रवेश कर वहां प्रतिष्ठित श्री गणेश की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर उसे तोड़फोड़ दिया गया। इस दौरान वहां उपस्थित महिला दर्शनार्थी के साथ भी इस युवक के द्वारा धमकाने के लहजे में बात की गई। महिला के द्वारा हल्ला मचाने के बाद वार्डवासियों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल अपने दल बल के साथ तत्काल ही मौके पर पहुंच चुके थे उन्होंने इस आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में लेकर चिकित्सीय मुलायजा के लिए अस्पताल भेज दिया था। इसके पश्चात पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया है।
😡हिंदूवादी संगठनो में घेरा थाना, आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा—-
रविवार की रात लगभग 10:30 बजे को नगर के वार्ड क्रमांक 7 व 8 में स्थित इस श्री गणेश मंदिर में एक विधर्मी युवक के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद शहर में हंगामा मच गया। हालांकि जुन्नारदेव पुलिस के नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल और उनके स्टाफ के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था बावजूद इसके हिंदूवादी संगठन खासे आक्रोशित और आवेश में थे। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने में पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर प्रशासन के द्वारा बतौर एहतियात समीपवर्ती पांच थानों का स्टाफ को जुन्नारदेव भेज दिया। साथ ही स्थिति पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं जुन्नारदेव के प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा को जुन्नारदेव में कैंप करने को कहा। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों सहित इन अनाधिकारियों ने इस तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित कर स्थिति पर तुरंत काबू पाया गया।
😡हिंदूवादी संगठनों व व्यापारी मंडल का आहूत बाजार बंद—-
इस संवेदनशील घटना के घटित होने के तुरंत बाद ही आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के उद्देश्य से हिंदूवादी संगठन तथा व्यापारी संगठनों के द्वारा विरोध स्वरूप सोमवार को जुन्नारदेव का नगर बंद आयोजित किया है। इसके तहत नगर के सभी प्रतिष्ठान को दिनभर के लिए बंद रखा जाएगा। इस आशय की सूचना हिंदूवादी संगठनों तथा व्यापारी मंडल के द्वारा मौके पर मौजूद अनुभागीय अधिकारी जुन्नारदेव को एक पत्र के द्वारा सौंप दी गई है।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें