पांच दिवसीय संभागीय स्काउट गाइड रैली की व्यवस्था हेतु संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
भारत स्काउट गाइड संभागीय मुख्यालय सागर में आगामी 18 नवंबर से 22 नवंबर तक बहुत आयोजित होने वाली संभागीय रैली की बैठक का आयोजन राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार किया गया। जिसमें रैली की विभिन्न व्यवस्थाओ– आवास, पेय जल, भोजन, विद्युत, सेनीटेशन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि, विभिन्न आवश्यकताओं, पांच दिवसीय रैली की समस्त कार्ययोजना, आयोजित किए जाने वाले, कार्यक्रम में जिलों की भूमिका, व्यवस्था एवं सहभागिता, समस्याओं आदि पर चर्चा गई। जिला छतरपुर से डीटीसी धर्मेंद्र वर्मा एवं दया शंकर तिवारी, जिला टीकमगढ़ से डीओसी मुंशीलाल अहिरवार, जिला पन्ना से स्काउट मास्टर धीरेंद्र पटेल, जिला सागर से जिला सचिव लीलाधर अहिरवार, गाइडर रश्मि दुबे एवं कृष्णा साहू जिला कोऑर्डिनेटर मैसेंजर ऑफ पीस जिला दमोह दलपत सींग लोधी उपस्थित रहे।

More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें