**
संवाददाता / विनोद साहू/सांवरी बाजार/मोहखेड़/मुजावर माल/!!*
*लोकेशन: सांवरी बाजार
**
*मंगलवार रात्रि में प्रधान घोघरी बंजारी माई के पास अचानक मजदूर से भरी तूफान गाड़ी खाई में पलट जाने से 20 लोग घायल हुए, जिससे जनपद पंचायत मोहखेड़ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर वाडिवा कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ युवा जिला अध्यक्ष राजू वाडिवा भी साथ में मिलने जिला अस्पताल घायल परिवार जनों से मिलने पहुंचे हाल चाल जाना और हर संभव मदद इलाज करवाने का भरोसा दिलाया…!!*
जनपद उपाध्यक्ष से पूर्व एक दिन पहले क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके जी भी इन मरीजों व उनके परिवार जनो से मिलने पहुंचे सभी घायल मजदूरो को हर संभव मदद करने का भरोसा दिला सभी मजदूर क्षेत्रीय विधायक के ही निकटतम ग्रामों से है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल