शराब ठेकेदार को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर दो बदमाशों को पुलिस किया गिरफ्तार
🔴 गोली मारकर ठेकेदार से लूट करने वाले बदमाश मुरैना जिले के निकले।
🔴 पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
🔴 घटना में ठेकेदार शुभम ने साहस का परिचय देते हुए पूर्व में ही बदमाशों से पिस्टल छीन ली थी।
🔴 पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।
ग्वालियर। 04.12.2024 – 17 नवंबर 2024 को थाना घाटीगांव क्षेत्र में स्थित शराब ठेकेदार शुभम राय पुत्र नरेन्द्र राय को तीन बदमाश गोली मारकर नगदी लूट ले गए थे। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घायल ठेकेदार को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 133/24 धारा 309(6), 311 बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। गोली मारकर हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की टीमें बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना घाटीगांव निरीक्षक जीवनलाल माहौर द्वारा क्राईम ब्रांच व घाटीगांव पुलिस की टीमें बनाई गई।
दौराने विवेचना आरोपियों की तलाश में इंदौर, मुरैना तथा यूपी में अज्ञात बदमाशों की पतारसी हेतु पुलिस की टीमें भेजी गई थी। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी मिली उक्त घटना कारित करने वाले बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीमें सुमावली एवं रिठौराकला जिला मुरैना पहुंची और आरोपियों की तलाश की गई। दौरान पतारसी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि ठेकेदार से लूट की घटना को टिकटोली निवासी एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने दिनांक 04.12.2024 को उसे दबोच लिया और पूछताछ में उसके द्वारा शराब ठेकेदार के साथ घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके दूसरे साथी निवासी रिठौराकला जिला मुरैना को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक गंभीर एवं साधारण धाराओं के अपराध पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। एक अन्य साथी की तलाश हेतु पुलिस की टीमों को लगा दिया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों से लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त हथियार कट्टा तथा उसके अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी घाटीगांव कार्य0निरीक्षक जीवनलाल माहौर, क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अरूण पवैया, विजेन्द्र चौहान, सोनू परिहार, गौरव परमार, प्रमोद शर्मा, साइबर टीम- उप निरी. रजनी रघुवंशी, आर. सोनू प्रजापति एवं थाना घाटीगांव टीम- उप निरीक्षक शिव सिंह गुर्जर, आर. राकेश शर्मा, लोकेश जाट, दिगंबर जाट की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी