। जिसमे दिनाक 17 दिसम्बर 2024 को पहला मैच घुनवरा vs पोंडी के बीच खेला। जिसमें घुनवारा ने मैच जीता। दूसरा दूसरा मैच झुकेही vs सभागंज के मध्य खेला गया जिसमे सभागंज की टीम ने जीत दर्ज की साथ ही मैच मैन्हा vs सुहौला के बीच खेला गया जिसमे सहौला की टीम ने जीत हासिल किया। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों एवम्ं क्षेत्रवासियों मे काफी उत्साह देखने को मिला।क्रिकेट मैच प्रारम्भ मे सत्यभान सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता,अमजद खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,पवन अग्रवाल संचालक ओडिजिन अकादमी अंमदरा, सुजीत शिवहरे भाजपा मण्डल अध्यक्ष,आशीष शिवहरे बाबू जी ढाबा ,विमल कांत दुबे ,दीपक पटेल सांसद प्रतिनिधि,दिलीप पटेल भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, मुकेश सिंह जनपद सदस्य एवं सभापति जनपद समिति मैहर , जागेश्वर पटेल सरपंच नौगवा, दुर्गेश पटेल उप सरपंच तिघरा खुर्द, पुष्पेश विश्वकर्मा उपस्थिति रहे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र