/संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/पटपड़ा/परासिया/मोरडोंगरी
“लोकेशन:उमरेठ/पटपड़ा”
“परासिया विकास खंड की उमरेठ तहसील क्षेत्र के भाजपा मंडल उमरेठ एवं भाजपा मंडल पटपड़ा में सभी बूथों पर भाजपाईयों ने मनाया अटल जी की जन्म जयंती,”
आपको बता दे कि
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धा पंडित अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के सांथ मनाई गई, जिसमें अटल जी की छाया चित्र माल्यार्पण कर पूजन किया गया, अटल जी की कविता एवं उनके संस्मरण याद किये गये,अटल जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उमरेठ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द,ग्राम पंचायत नीमकूही,ग्राम पंचायत छाबड़ी कला एवं ग्राम पंचायत तालपिरिया में लाखों रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत के नये भवनों की आधार शिला रखी गई,उक्त नये भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन खजुराहो से बर्चुअल के माध्यम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया,
इसी के साथ उमरेठ एवं पटपड़ा मंडल में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी को याद किया।





More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल