सरदारपुर राहुल राठोड़
सरदारपुर- ग्राम पंचायत सलवा के मजरे गांव बंजाराखेडी में सांसद निधि से 8 लाख की लागत से सीसी सड़क बनाई जा रही है।230 मीटर की सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ऐसे में उक्त सड़क ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी जिससे एक बार फिर ग्रामीणों को खराब सड़क से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुंचकर भी घटिया सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया है ग्रामीण आसाराम जिंजर, गोरेलाल बंजारा, जगदीश जिंजर, राजाराम, गोरेलाल बंजारा, प्रकाश, शौकीन जिंजर आदि ग्रामीणों ने बताया कि रोड निर्माण में गुणवत्ताहीन साम्रगी का उपयोग किया जा रहा है। यह पंचायत जनपद पंचायत सरदारपुर के उपाध्यक्ष के ग्रह श्रेत्र में भी भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है तो आम पंचायत का क्या हाल हो रहा होगा। ग्रामीणो का कहना है कि हमारे द्वारा इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों की है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया कि उक्त सीसी रोड निर्माण में कांक्रीट माल 2 से 2.5 इंच डाला जा रहा है। साथ ही सीमेंट का उपयोग नाम मात्र किया जा रहा है। इसके अलावा बेसमेंट पर मिट्टी व मुरम डालीं और रोड़ को दबाना भी होता है लेकिन दबाया भी नहीं गया है। वर्तमान में 80 मीटर का निर्माण हो चुका है ऐसे घटिया निर्माण से उक्त सड़क जल्दी उखड़ कर ख़राब हो जाएगी। इस बारे में पंचायत सचिव भारत सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्य में कोई कमी नहीं है और निमार्ण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है और कोई कमी होगी तो सुधार किया जाएगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश