
कन्हरगाँव के खन्सवाड़ा में आयोजित शैक्षिक संवाद में शिक्षकों ने शैक्षणिक विधा में रचनात्मक फीड बैक एवं एफ.एल.एन. में पियर लर्निंग का महत्व पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में सहज कर्ता वीरेन्द्र शर्मा एजाज खान,सह सहज कर्ता मनोहर पवार शांताराम कराड़े के निर्देशन में शिक्षकों ने अपनी समस्या एवं निराकरण पर चर्चा कर समाधान खोजा।
कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से पाँचवी के 30 एवं छटवी से आठवी 28 शिक्षकों ने भाग लिया। जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने कहा,शैक्षिक संवाद से प्राप्त समाधान को कक्षा में लागू करें।” कार्यक्रम में जन शिक्षा केन्द्र की 28 प्राथमिक एवं 14 माध्यमिक शाला से शिक्षको ने भाग लिया।
संवाद के दौरान भानु गुमास्त ए. पी. सी. जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा, अजय केकतपुरे बी. आर. सी. छिंदवाड़ा,श्याम कुमार गुन्हेरे बी.आर. सी.परासिया अपनी उपस्थिति देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां