बड़ौदा में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान, शासन – प्रशासन दावे खोखले- राधेश्याम मीणा मूंडला

एंकर = श्योपुर बड़ौदा में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है, शासन प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया की बड़ौदा के मार्कफेड के वेयरहाउस पर यूरिया खाद के वितरण में अनियमितताएं की जा रही है । किसानों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है वेयरहाउस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी भी की जा रही है जिसके कारण किसान परेशान है । जिन किसानों को 15 से 20 दिन पहले टोकन दिया हैं उनको भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, शासन प्रशासन लगातार खोखले दावे कर रहा है यूरिया खाद की कमी नहीं है पर वास्तविकता में क्षेत्र के अनेक किसानों को अभी तक यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है यूरिया खाद नहीं मिलने कारण किसान समय पर गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे है । किसान नेता राधेश्याम मीणा ने चेतावनी देते कहा कि यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं गड़बड़ी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

More Stories
लोकेशन = श्योपुर 1 दिसंबर 2025 को गीता जयंती महोत्सव मध्य प्रदेश शासन एवं विष्व गीता प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में पूरे प्रदेश में गीता जयंती महाउत्सव का व्यापक आयोजन प्रस्तावित है
पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा धान की फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा, किसानों को हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा
लोकेशन = सर्वे को लेकर सख्त हुए श्योपुर कलेक्टर, रिपोर्ट समय पर दें, नही तो होगी कडी कार्यवाही