बड़ौदा में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान, शासन – प्रशासन दावे खोखले- राधेश्याम मीणा मूंडला
एंकर = श्योपुर बड़ौदा में यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है, शासन प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया की बड़ौदा के मार्कफेड के वेयरहाउस पर यूरिया खाद के वितरण में अनियमितताएं की जा रही है । किसानों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है वेयरहाउस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी भी की जा रही है जिसके कारण किसान परेशान है । जिन किसानों को 15 से 20 दिन पहले टोकन दिया हैं उनको भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, शासन प्रशासन लगातार खोखले दावे कर रहा है यूरिया खाद की कमी नहीं है पर वास्तविकता में क्षेत्र के अनेक किसानों को अभी तक यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है यूरिया खाद नहीं मिलने कारण किसान समय पर गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहे है । किसान नेता राधेश्याम मीणा ने चेतावनी देते कहा कि यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं गड़बड़ी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
More Stories
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का दौरा कार्यक्रम
महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर बैठक आयोजितकलेक्टर ने दिये विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश