लोकेशन = श्योपुर 1 दिसंबर 2025 को गीता जयंती महोत्सव मध्य प्रदेश शासन एवं विष्व गीता प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में पूरे प्रदेश में गीता जयंती महाउत्सव का व्यापक आयोजन प्रस्तावित है 
एंकर = इस संदर्भ में ज्ञातव्य हैं कि 1दिसंबर 2025 को जिला स्तर पर 1100 एवं तहसील स्तर पर 500 विद्याथो एक साथ संवेत स्वर में श्रीमद् भागवत गीता के 15 वें अध्याय का कंठस्थ पाठ करेंगे इस आयोजन की तैयारी के लिए दिनांक 15/11/2025 को बैठक हुई जिसमें उपस्थित श्री विष्णु शर्मा केंद्रीय उत्सव प्रमुख विस्व गीता प्रतिष्ठान के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित 1. श्री वीरेंद्र शर्मा स्वाध्याय प्रमुख मध्य भारत प्रान्त 2. श्री वादुका चार्य महाराज – स्वाध्याय प्रमुख 3. श्री जितेंद्र शर्मा जिला संयोजक श्योपुर विश्व गीता प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए
श्योपुर से = गुलाब सिंह मारू की रिपोर्ट

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए