महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव मे प्रशासन के साथ मिलकर लॉयल मेटल एन्ड एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा एक कदम स्वछता की ओर….

आष्टी ग्रामपंचायत महिला सरपंच श्रीमती बेबीताई बुरांडे के निर्देश मे सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी ना करे साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिये स्वच्छता रैली भी निकालकरं लोगो मे संदेश दिया जाता है l लेकिन कुछ असामाजिक लोगो द्वारा प्रशासन का खोफ ना होने कीं वजह से मनामनी के साथ स्वछता गृह के पास कचरा डालकर गंदगी के साथ बिमारीओ को आमंत्रण दिया जा रहा है.समय रहते शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन मे उचित कार्यवाई की मांग आमजन द्वारा हो रही है.
इस समस्या के चलते रोड पेट्रोलिंग अधिकारी AGM विनोद कुमार और राहुल सिंग से बातचित होने पर सडक सूरक्षा के साथ लॉयल मेटल एन्ड एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा स्वच्छता की दृष्टि से लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा आष्टी में सफाई के लिए 25 महिला सफाई कर्मियों को नियुक्त कर स्थानिय लोगो को रोजगार देते हुवे एक कदम स्वच्छता कीं ओर संदेश देते हुवे गाव मे सुबह- शाम सफाई का काम निरंतर शुरु है.जो एक अनोखी पहल मानी जा रही है.

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया