गुना । स्थानीय मानस भवन में अग्रवाल महिला महासभा के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस की कथा के दौरान पूज्य गुरुदेव ने बताया कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है एवं आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आप रुक्मणि विवाह में शामिल हुए ।
आज की कथा में रुक्मणी विवाह के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी, ब्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भगवान श्री कृष्ण रुक्मणि जी का पूजन किया एवं श्री भागवत महापुराण की आरती की तथा पूज्य गुरुदेव अरविन्द जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
श्रीमद्भागवत कथा आरती में अग्रवाल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गर्ग, मानस भवन समिति के सचिव सुनील अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष निकलंक जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
आज की कथा में महाराज श्री ने उद्धव चरित्र एवं महा रासलीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कृष्ण ने जरासंध की बहन रुक्मणी का हरण कर विवाह किया एवं भगवान् ने गोपियों के साथ महारास किया।
प्रभु श्री कृष्ण ने मथुरा जाकर कंश का वध कर उद्दार किया एवं उग्रसेन जी को कारागार से निकालकर राज्य अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि जीवन मे हमेशा आपके घर मे कोई दिन दुखी और अतिथि आये तो उसका सम्म्मान करना चाहिए एवं हमेशा अपने घर मे माता पिता का सम्मान करना चाहिए। सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा भी आरती की गई ।
More Stories
अर्जुन भगवान कृष्ण से पूछते हैं कि ब्रह्म क्या है,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 26वीं किश्त
सांसद सिंधिया ने केदारनाश दर्शन प्रारंभ करने संदर्भित जिलाधीश को लिखा पत्र ।