Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
July 21, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

बैतूल

1 min read

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया गया दशहरा पर्व बैतूल का दशहरा : मध्यप्रदेश के बैतूल में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हर्षोल्लास से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रावण-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंच पर राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद भगवान राम ने शक्तिबाण चलाया और देखते ही देखते धूं-धूं कर रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले जल उठे। श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति 65 वर्षों से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाते आ रही है। इसी तारतम्य में आज स्टेडियम में रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। भगवान राम का विजय जुलूस गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर से शाम 4.30 बजे निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा। विजय जुलूस में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहे। समिति के सदस्य गरबा-डांडिया करते हुए साथ चल रहे थे जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इधर मंच पर बतौर अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस हेमंत वागद्रे, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नागर, नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, बबलू खुराना, दीपू सलूजा, वरूण खुराना, कुशकुंज अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे।

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण...

1 min read

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया गया दशहरा पर्व बैतूल का दशहरा : मध्यप्रदेश के बैतूल में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हर्षोल्लास से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रावण-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंच पर राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद भगवान राम ने शक्तिबाण चलाया और देखते ही देखते धूं-धूं कर रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले जल उठे। श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति 65 वर्षों से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाते आ रही है। इसी तारतम्य में आज स्टेडियम में रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। भगवान राम का विजय जुलूस गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर से शाम 4.30 बजे निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा। विजय जुलूस में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहे। समिति के सदस्य गरबा-डांडिया करते हुए साथ चल रहे थे जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इधर मंच पर बतौर अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस हेमंत वागद्रे, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नागर, नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, बबलू खुराना, दीपू सलूजा, वरूण खुराना, कुशकुंज अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे।

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति   उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान...

1 min read

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया गया दशहरा पर्व बैतूल का दशहरा : मध्यप्रदेश के बैतूल में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हर्षोल्लास से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रावण-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंच पर राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद भगवान राम ने शक्तिबाण चलाया और देखते ही देखते धूं-धूं कर रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले जल उठे। श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति 65 वर्षों से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाते आ रही है। इसी तारतम्य में आज स्टेडियम में रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। भगवान राम का विजय जुलूस गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर से शाम 4.30 बजे निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा। विजय जुलूस में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहे। समिति के सदस्य गरबा-डांडिया करते हुए साथ चल रहे थे जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इधर मंच पर बतौर अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस हेमंत वागद्रे, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नागर, नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, बबलू खुराना, दीपू सलूजा, वरूण खुराना, कुशकुंज अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे।

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण...

1 min read

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बैतूल का दशहरा : भगवान राम ने चलाया शक्तिबाण और धूं-धूं कर जल उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया गया दशहरा पर्व बैतूल का दशहरा : मध्यप्रदेश के बैतूल में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हर्षोल्लास से दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रावण-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंच पर राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद भगवान राम ने शक्तिबाण चलाया और देखते ही देखते धूं-धूं कर रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले जल उठे। श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति 65 वर्षों से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाते आ रही है। इसी तारतम्य में आज स्टेडियम में रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। भगवान राम का विजय जुलूस गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर से शाम 4.30 बजे निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा। विजय जुलूस में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहे। समिति के सदस्य गरबा-डांडिया करते हुए साथ चल रहे थे जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इधर मंच पर बतौर अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जैसवाल, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस हेमंत वागद्रे, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नागर, नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, बबलू खुराना, दीपू सलूजा, वरूण खुराना, कुशकुंज अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे।

बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति   उठे रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान...

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति दशहरे पर पुलिस का शस्त्र पूजन,पुलिस अधिकारियों ने किए हर्ष फायर बैतूल – दशहरा पर्व पूरे...

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति दशहरे पर पुलिस का शस्त्र पूजन,पुलिस अधिकारियों ने किए हर्ष फायर बैतूल – दशहरा पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज सुबह पुलिस रक्षित केंद्र पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया । शस्त्र पूजन के पहले हवन पूजन और महा आरती की गई इसके पश्चात शस्त्र की पूजा की गई । शस्त्र पूजन के बाद रक्षित केंद्र पर पुलिस वाहनों का पूजन किया गया । पंडित के द्वारा विधि विधान से पुलिस लाइन और अधिकारियों के वाहनों का पूजन किया गया । इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किए । प्रशासन और पुलिस के द्वारा दशहरा पर रक्षित केंद्र में आयोजित किए गए शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस,एसपी सिमाला प्रसाद,एडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल ,तहसीलदार प्रभात मिश्रा ,एसडीओपी सृष्टि भार्गव ,सीएमओ अक्षत बुंदेला, आरआई श्रीमती मनोरमा बघेल और सूबेदार संदीप सुनेश के अलावा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी ।रक्षित केंद्र के अलावा जिले के सभी थानों में भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया ।

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति दशहरे पर पुलिस का शस्त्र पूजन,पुलिस अधिकारियों ने किए हर्ष फायर बैतूल – दशहरा पर्व पूरे...

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति एनएसएस ,आवाज संगठन बैतूल की यूनिट ने पुलिस अधीक्षक बैतूल से ऑफिस में किए भेंट* आवाज संगठन एवं जेएच कॉलेज की एनएसएस की टीम के सदस्य आज पुलिस अधीक्षक महोदय से भेंट किए, भेंट के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की एवं साथ ही इसी तरीके के सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही आज शहर में कराए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनाँक 26/09/2022 से 04/10/200 तक चलाए चलाये जा रहे “चेतना अभियान” व बुलंद बैतूल केम्पैन के अंतर्गत आज दिनांक 04/10/2022 को चेतना अभियान के समाप्ति कार्यक्रम, थाना कोतवाली के सामने चौक पर व थाना गंज के टांगा स्टैंड पर जिला पुलिस बल बैतूल के द्वारा आवाज संगठन, एनएसएस संगठन की सहायता से मानव तस्करी / महिला की सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया, कार्यक्रम पर उपस्थित आमजनों को महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा करने हेतु शपथ दिलाई गई इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर, थाना कोतवाली निरी श्रीमती अपाला सिंह, उपस्थित रहे |

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति आवाज संगठन एवं जेएच कॉलेज की एनएसएस की टीम के सदस्य आज पुलिस अधीक्षक महोदय से...

1 min read

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति लक्ष्मण को लगा शक्ति बाण, व्याकुल हुए श्रीराम अंगद ने राम से बैर त्याग सीता को वापस करने की दी सलाह बड़े-बड़े शूरवीर भी नहीं हिला पाए अंगद का पांव रामलीला के 9वे दिनबरामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण मूर्छा का मंचन फोटो- बैतूल। रावण के दरबार में शांति दूत के रूप में पहुंचे अंगद ने राम से बैर त्याग सीता को वापस करने की सलाह दी, लेकिन रावण को सलाह समझ में नहीं आई। तब अंगद ने रावण के दरबार में अपना पैर जमा कर चुनौती देते हुए कहा कि दरबार में यदि कोई मेरा पैर हटा देगा तो श्री राम की सेना बिना युद्ध किए खाली हाथ लौट जाएगी। पूरे दरबारी जोर लगाते हैं। इसके बाद भी कोई वीर अंगद का पैर तक नहीं हिला सका। अंत में स्वयं रावण उठता है, तो अंगद अपना पैर हटा कर कहते हैं कि मेरा पैर क्यों पढ़ते हो जाकर श्री राम के चरण पकड़ो तो कल्याण होगा। अंगद ने लौट कर श्रीराम से सारा वृतांत बताया और युद्ध की दुंदुभी बज उठती है। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में सोमवार को रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण मूर्छा का मंचन किया गया। लक्ष्मण को तीर लगने का दृश्य और हनुमान का वायुमार्ग से संजीवनी बूटी लाना शानदार और कौतूहल भरा रहा। इन दृश्यों के संयोजन में आदर्श इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी जिला सीधी के पारंगत कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रामलीला देखने के लिए आधी रात तक लोगों की भीड़ जमा रही। –लंका कूच करने की मंत्रणा– लंका से लौटने पर हनुमान जी प्रभु श्रीराम को सूचना देते हैं कि सीता जी लंका में ही हैं। इस पर राम सेना के सभी शूरवीर लंका कूच करने को लेकर मंत्रणा करते हैं। इस बीच रास्ते में सबसे बडी बाधा समुद्र होता है। भगवान राम समुद्र से उनकी सेना को पार कराने के लिए मार्ग प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। इसके लिए वे रामेश्वर स्थापना कर पूजा-अर्चना करते हैं। इसके बावजूद जब मार्ग नहीं मिलता तो लक्ष्मण जी तैश में आकर एक ही तीर में पूरे समुद्र को सूखा डालने की बात कहते हैं। श्रीराम उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं। ऐसे में कुशल शिल्पी नल-नील आगे आते हैं। उनकी विशेषता होती है कि वे जिस भी पत्थर को हाथ लगाते हैं, वो पत्थर पानी में डूबता नहीं। वे एक-एक पत्थर पर श्रीराम लिखते जाते हैं और समुद्र में जमाते जाते हैं। इस तरह लंका तक सेतु तैयार हो जाता है। इसके बाद भी रावण को अंतिम अवसर देने के लिए अंगद को दूत के रूप में मैत्री प्रस्ताव लेकर लंका भिजवाया जाता है। रावण की ओर से सेनापति मेघनाथ और लक्ष्मण में घनघोर युद्ध होता है। अंत में मायावी मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। इससे श्री राम व्याकुल होकर शोक में डूब जाते हैं। रामदल में भी शोक की लहर दौड़ जाती है। लंका के वैध राज सुषेन ने बताया कि लक्ष्मण का उपचार अत्यंत मुश्किल है। अगली सुबह तक द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाकर पिलाने के बाद ही लक्ष्मण के प्राण बच सकते हैं। यह सुनकर पवन सुत हनुमान बूटी लाने चल देते हैं। -रामलीला में आज -मेघनाथ कुंभकरण वध -राम रावण युद्ध

ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति बड़े-बड़े शूरवीर भी नहीं हिला पाए अंगद का पांव रामलीला के 9वे दिनबरामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद...