लोकेशन – उमरानाला
आरोपी कई समय से खेल रहे रिश्वत का खेल थे उमरानाला बिजली ऑफिस में।
आखिर आज लोकायुक्त की टीम ने आरोपियों की पोल खोली।
*उमरानाला:-पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-*
आवेदक- जगदेव डोंगरे पिता स्वर्गीय श्री भैया लाल डोंगरे 56 वर्ष निवासी इक्कल बिहरी थाना मोहखेड़ चौकी उमरानाला जिला छिंदवाड़ा।
आरोपी-1_ गजानन कङू, उम्र 61 वर्ष पद कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कनिष्ठ अभियंता MPPKVCLउमरानाला जिला छिंदवाड़ा
2_ पूना राम रामाजी कड़वेकर , 61 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय कनिष्ठ अभियंताMPPKVCLउमरानाला छिंदवाड़ा
घटना दिनांक–15-1-2025
घटनास्थल-कार्यालय कनिष्ठ अभियंता,MPPKVCL उमरानाला जिला छिंदवाड़ा
*रिश्वत राशि- 6000*
विवरण =आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर महोदय को शिकायत की कि अपने खेत में बोरवेल करवाया है जिसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए दिसंबर वर्ष 2024 में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर श्री गजानंद कडू द्वारा स्थाई कनेक्शन न देकर दिनांक 27.12.2024 को बिजली चोरी का मामला बनाकर ₹30000 की पेनल्टी राशि का नोटिस देकर 5 एचप।
संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/परासिया*
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र