भिंड।
सुनील काॅंकर
9407290759
धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री के सुपुत्र भरत चतुर्वेदी का जन्मदिन


भिण्ड। पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के सुपुत्र भरत सिंह चतुर्वेदी का जन्मदिन उनके आवास पर उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 18 जनवरी को सुबह से भरत के चाहने वालों की भीड़ उनके आवास पर जुटने लगी थी। हालांकि सुबह के समय सर्दी भी काफी अधिक थे लेकिन भरत के चाहने वाले फूलमालाएं, गुलदस्ते, मिठाइयां और केक लेकर उनके यहां पहुंचने लगे और भरत को जन्मदिन की बधाई दी। सुबह से शाम तक बधाइयाँ देने का सिलसिला अनवरत चलता रहा। सभी के लोए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष रहे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के सुपुत्र भरत सिंह चतुर्वेदी ने हायर एजुकेशन लंदन में रहकर प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीता भी। यही नहीं वैश्विक जलवायु परिवर्तन को लेकर भी वह विश्व स्तर पर कार्य कर रहे हैं और कई बार वैश्विक सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल ही में अज़रबैजान के बाकु शहर में आयोजित सम्मेलन में भी उन्होंने भारत की ओर से अपनी बात रखी। अगर भिण्ड के नेता पुत्रों की बात की जाए तो चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के सुपुत्र भरत ही सबसे शिक्षित युवा हैं। वह राजनीति में भी अपने पिता के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहते हैं तो वहीं सामाजिक क्षेत्र में उससे भी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों की संख्या भी काफी अधिक है और तेजी से बढ़ रही है।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र