पुरैनी की निचली बस्ती में कुठला पुलिस का पैदल भ्रमण
बच्चों स्कूल जाते हो, अच्छे से पढ़ो लिखो
अम्मा कुंभ नहा आओ
आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के साथ बच्चों और बुजुर्गों से किया संवाद
कटनी। आम जनमानस के बीच सुरक्षा का भाव पैदा करने और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए लगातार कटनी पुलिस के द्वारा सार्थक कदम उठाते हुए प्रयास किया जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का एक नजारा आज उस समय देखने को मिला जब कुठला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के पुरैनी स्थित तंग गलियों में पैदल मार्च पर निकले। क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बच्चों को दुलार करते हुए पूछा बेटा रोज स्कूल जाते हो न, अच्छे से पढ़ाई लिखाई करो, खूब मेहनत करो।
बच्चों से संवाद करके जैसे ही कुठला थाना प्रभारी कुछ आगे बढ़े घर के दरवाजे पर बैठी एक बूढ़ी अम्मा से उन्होंने कहा अम्मा ऐसे क्यों बैठी हो, तबीयत तो ठीक है ना। अपना ख्याल रखना, कोई परेशानी हो तो हमको जरूर बताना, पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है। अम्मा 144 साल बाद कुंभ लगा है जाओ तुम भी नहा आओ। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की बातें सुनकर अम्मा भी मुस्कुराते हुए कहने लगी जाऊंगी बेटा मैं भी जाऊंगी। इस संबंध में कुठला थाना
प्रभारी श्री चौबे ने बातचीत करते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आम जन में सुरक्षा की भावना को जागृत करने तथा पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर
पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर थाना क्षेत्र में रह रहे लोगों का हाल-चाल जानते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करती है। इसी क्रम में आज भी पैदल भ्रमण करते हुए क्षेत्र के आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के साथ लोगों से संवाद स्थापित किया गया।
जनता के बीच बढ़ेगा विश्वास
जिस तरह कुठला पुलिस ने आज पैदल भ्रमण के दौरान क्षेत्र के मासूम बच्चों और वृद्धों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल पूछा। अगर इस तरह के प्रयास लगातार पुलिस के द्वारा किए जाएं, तो पुलिस और आमजन के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सकता है। ऐसे प्रयासों से आमजन का पुलिस के ऊपर विश्वास और मजबूत बनाया जा सकता है। पैदल भ्रमण के दौरान थाना के एएसआई श्याम नारायण सिंह, मनसुख लाल साहू, प्रधान आरक्षक अजय यादव, आर संजय यादव उपस्थित रहे।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch