/संवाददाता/पंकज दुबे/ मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
“लोकेशन/मोरडोंगरी”
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डां. मोहन यादव के निर्देशानुसार आनंद विभाग द्वारा आनंद उत्सव का 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश में हुआ
इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत परासिया के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के मिडिल स्कूल ग्राऊंड में दो दिवसीय आनंद उत्सव का कार्यक्रम शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिवों के द्वारा कराया गया,मोरडोंगरी खुर्द पंचायत को चार पंचायतों का मुख्यालय बनाया गया,जिसमें मोरडोंगरी खुर्द,मोरडोंगरी कला खजरी अंतू और ईटावा पंचायत शामिल रही,आपको बता दें कि,स्कूली छात्रों ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेंढक दौड़,कुर्सी दौड़,क्रिकेट आदि में खेलों बड़चड़कर भाग लिया।पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश धुर्वे एवं ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के उपसरपंच श्री पीयूष सूर्यवंशी,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराम विश्वकर्मा,भाजपा युवा नेता नवीन बाऊकर ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए क्रिकेट का खेल में भाग लिया और 04 रनों से विजयी हुए,सांथ ही द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी गई,अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितिरित किये गए। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उईके,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द की सरपंच शशि शिवराम विश्वकर्मा,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश धुर्वे,
खजरी अंतू सरपंच नीरज कोलारे,मोरडोंगरी खुर्द के उपसरपंच पीयूष सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल उमरेठ एवं उपसरपंच मोरडोंगरी कला पंकज राधेश्याम दुबे,खजरी अंतू उपसरपंच भीम साहू,शीलादेही उपसरपंच दिनेश पवार,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराम विश्वकर्मा,अजय बघेल,रुपेश सोनी,नवीन बाऊकर,बाबूराव मलांपुरे,पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी,भाजपा अजजा उमरेठ मंडल के महामंत्री लारेंस धुर्वे,नरेश पवार,दिलीप बरकड़े,गोपी साहू,सागर साहू, हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति आरती सिंह,मोरडोंगरी कला के मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक श्री एस. एल.सैयाम,शिक्षक गण श्री रमेश शर्मा,श्री हरिश्चंद्र रेहड़वे,श्री गंगा प्रसाद साहू,श्री पंचलाल साहू,अनिल बघेल,श्री मनोज साहू,श्री चंद्रशेखर साहू,श्री पराड़कर जी,शिक्षिका श्रीमति पुष्पा शर्मा,श्रीमति राजकुमारी ईवनाती,श्रीमति रेशमी पवार,
मोरडोंगरी खुर्द सचिव शिवशंकर कोलारे,मोरडोंगरी कला सचिव हीराचंद पवार,पंचायत के कर्मचारी गण पप्पू गाडरे,ईश्वर साहू,आदि उपस्थित रहे।



More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..