गुना l स्टेशन पर प्लेटफार्म 2 पर आये दिन लिफ्ट खराब बनी रहती है, गुना स्टेशन रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार न खुलने से वैकल्पिक जजर्र रोड से यात्रियो को चक्कर लगाकर कर जाना पडती है, यात्रियो की ये परेशानी को देखकर सुनील आचार्य ने रेल महाप्रबंधक जबलपुर को पत्र लिख मेल किया आचार्य ने पत्र मे लिखा है कि वर्तमान समय कुंभ मेले की भीड चल रही है जहां प्रत्येकदिन हजारो की संख्या मे दिन रात श्रद्धालुओ का सीनियर सिटीजन, विकलांग, वृद्ध जनो का आना जाना हो रहा है भारी भरकम लगेज के साथ इन सभी वर्ग के यात्रियो को प्लेटफार्म 2,3,1, से आने जाने के लिए लाखो रुपये खर्च करके रेल प्रशासन ने लिफ्ट लगवाई परंतु उक्त लिफ्ट की सुविधाए नियमित न मिलने से यात्री परेशान हो रहे है आचार्य ने बताया यात्रियो की शिकायत बंद लिफ्ट होने से बढ रही है आचार्य ने वताया बीमार और विकलांग यात्रियो को व्हील चेयर पर बैठाकर लगभग एक किलो मीटर का चक्कर लगाकर बाहर आना पडता है इसी को लेकर आचार्य ने संबंधित अधिकारी से वार्तालाप की तो उन्होने बताया उक्त लिफ्ट खराब होने की शिकायत संबंधित अधिकारियो दे दी गयी है आचार्य ने पूछा कब तक सही हो जायेगी तो कहना था जल्दी हो जायेगी परंतु आज दिनांक तक लिफ्ट चालू नही की गयी आचार्य ने लिफ्ट जल्द से जल्द सही कर नियमित चलाने की मांग की है,
वही आचार्य ने बताया कि स्टेशन रोड के मुख्य प्रवेश द्वार को कार्य के चलते लगभग एक वर्ष होने जा रहा है प्रवेश द्वार के बंद होने से यात्रियो को वैकल्पिक जजर्र रोड से जाना पडती है जहां गहरे गड्डे होने से रात को दुर्घटनाए हो रही है यात्री गंभीर रुप से चोटिल हो रहे है वाहन गिर रहे है,

More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..