भिंड।
सुनील काॅंकर9407290759
पिछले 8 माह से बजट उपलब्ध न होने से पटवारियों को बिना भत्ते के भुगतान किया जा रहा था वर्तमान में सीमित बजट उपलब्ध होने के बाद भी वेतन व भत्तों के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है राजस्व अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दवाब बनाकर वेतन से भू राजस्व वसूला जा रहा है ,वेतन एवं भत्तों के एरियर का भुगतान भू राजस्व वसूली जमा करने पर ही करने को कहा जा रहा है एवं राजस्व महाअभियान 3.0 में काटे हुए वेतन का भुगतान भी अपेक्षित प्रगति के बाद भी नहीं किया गया ।
उपरोक्त सम्बंध में समस्त वेतन व भत्तों के एरियर का भुगतान आगामी 2 दिवस में न होने पर दिनांक 14/02/2025 से दिनांक 16/02/2025 तक अवकाश पर रहने व दिनांक 17/02/2025 से संपूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष लहार कमल कौरव,तहसील अध्यक्ष रौन ज्ञानेंद्र कुशवाह, मुलायम कौरव,अमन शर्मा,हेमंत शर्मा, मनीष त्रिपाठी,विनायक तोमर,अभिजीत भदौरिया, अर्चना भदौरिया, अर्चना आजाद, पायल,दलगंजन सिंह चौहान,भगवानदास परिहार, राम सिंह जाटव,नरेंद्र राजावत, सुनील चौरसिया,दीपक सालोदिया,नीलेश पाल,मनोज पाराशर, रमाशंकर राठौर, सुबान खान,राघवेंद्र सेंगर, शिव सिंह कुशवाह, राहुल श्रीवास्तव,श्रवण पुरोहित,मोहित शर्मा उपस्थित रहे।


More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र