आष्टा /किरण रांका
शहर के नागरिकों को के लिए T&CP रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी की है यह सौगात – विधायक


ऐसे में शहर के कारोबारी नौशे खान ने आष्टा वासियों को इंदौर भोपाल की तर्ज पर सर्व सुविधा युक्त T&CP रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी की सौगात दी है! और आज इस सर्व सुविधा युक्त T&CP, रेरा अप्रूव्ड गैलेक्सी रेसिडेंसी कॉलोनी की ग्रांड ओपनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिसमें स्थानीय बीजेपी विधायक गोपाल इंजिनियर और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी राय सिंह मेवाडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा गुणवान और गैलेक्सी रेसिडेंसी के ऑनर नौशे खान की मौजूदगी में रिबीन काटकर कॉलोनी का शुभारंभ किया गया !
इस दौरान गैलेक्सी रेसिडेंसी के ऑनर नौशे खान और मैनेजर शेख महफूज ने सर्व प्रथम अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया वही इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई!
वही इस मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल इंजिनियर ने गैलक्सी रेसिडेंसी के ऑनर नौशे खान को आष्टा को शासन के सभी मापदंडों के अनुरूप T&CP रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी की सौगात देने पर बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि शहर के लिए बड़ी बात है कि बड़े बड़े शहरों इंदौर भोपाल की तर्ज पर सभी सुविधाओं से संपन्न कॉलोनी का निर्माण किया गया है जिसमें नागरिको अब आशियाने बनाने का सपना पूरा होगा! वही विधायक गोपाल इंजिनियर ने कहा कि जल्द ही शहर की सभी अवैध कॉलोनीयो को भी वैध करने का प्रयास किया जाएगा!
अंत में आभार व्यक्त करते हुए गैलेक्सी रेसिडेंसी के ऑनर नौशे खान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए हमारा प्रयास की शहर के नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उन्हें मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो सके!
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल