संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ
लोकेशन:मोरडोंगरी कला
परासिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,” आपको बता दें कि मध्यप्रदेश जन अभियान – परिषद जिला समन्वयक श्री अखलेश जैन,विकास खंड समन्यवय संजीव भावरकर के दिशा निर्देश पर सेक्टर क्रमांक – 02 उमरेठ के मेंटर शंकरराम प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला का ग्राम मुजावर पश्चिम रैयत का मवासी ढाना में नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई,जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के उपसरपंच श्री पंकज दुबे उपस्थित रहे, तो वहीं
वार्ड पंच ललिता लक्ष्मण शीलू, सहित सचिव श्री हीराचंद पवार,सहायक सचिव विनोद वायकर कर्मचारी गण प्रकाश यदुवंशी,संजू सल्लाम,ग्रामिण जन,जित्तू शीलू,खेमराज शीलू,
सुनील शीलू,सहित लाड़ली बहने उपस्थित रही।




More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल