संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ
लोकेशन:मोरडोंगरी कला
परासिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,” आपको बता दें कि मध्यप्रदेश जन अभियान – परिषद जिला समन्वयक श्री अखलेश जैन,विकास खंड समन्यवय संजीव भावरकर के दिशा निर्देश पर सेक्टर क्रमांक – 02 उमरेठ के मेंटर शंकरराम प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला का ग्राम मुजावर पश्चिम रैयत का मवासी ढाना में नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई,जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के उपसरपंच श्री पंकज दुबे उपस्थित रहे, तो वहीं
वार्ड पंच ललिता लक्ष्मण शीलू, सहित सचिव श्री हीराचंद पवार,सहायक सचिव विनोद वायकर कर्मचारी गण प्रकाश यदुवंशी,संजू सल्लाम,ग्रामिण जन,जित्तू शीलू,खेमराज शीलू,
सुनील शीलू,सहित लाड़ली बहने उपस्थित रही।




More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..