माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संजय यश पाठक जी को शादी की दी बधाई
प्रधान मंत्री
नई दिल्ली
मातृ 30, शक संवत 1946 19 फरवरी, 2025
श्रीमती निधि पाठक और श्री संजय पाठक जी,
चूँकि चि. यश और सौ. अनुकृति जीवन भर के लिए विश्वास और साथ की यात्रा शुरू कर रहे हैं, इसलिए उनके विवाह के शुभ अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। 24 फरवरी, 2025 को विवाह समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए हार्दिक आभार।
जैसे-जैसे युगल एक साथ जीवन का निर्माण करते हैं, उन्हें एक-दूसरे में मिलने वाली खुशी और भी उज्जवल हो और दोनों के बीच का बंधन अटूट बना रहे। यहाँ उन्हें जीवन भर की खुशियों और अनमोल क्षणों की कामना की जाती है।
युगल के दिल, दिमाग और कर्म एक हों। हर समय एक दूसरे के साथ रहना, अपने सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने की चाह में एक दूसरे का हाथ थामना, सोच-समझकर और स्नेहपूर्वक जिम्मेदारियां निभाना, दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे की खामियों को स्वीकार करके और एक दूसरे के गुणों से सीखकर जीवन की यात्रा में सही साथी बनें।
मैं एक बार फिर आपको और इस जोड़े को इस महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
हार्दिक शुभकामनाएं,
आपका,
(नरेंद्र मोदी)
श्री संजय पाठक
विधायक, विजयराघवगढ़ पाठक वार्ड, कटनी मध्य प्रदेश-483501
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान