सुनील कांकर की रिपोर्ट
28 मई से सुरु होगी भव्य 1000 हजार भागवत सप्ता यज्ञ
मेहगांव भूमिया सरकार धाम मेहगांव पर 28 मई से सुरु होगा भव्य 1000 हजार सप्ता यज्ञ का आयोजन सुप्रशिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से समूचे भिंड जिले के श्रोताओं को कथा श्रवण कराई जाएगी मुख्य आयोजक महामंडलेश्वर श्री हरिओम दास महाराज के सानिध्य में कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा आज शुप्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा होण्डल हरियाणा में देवी जी के आश्रम पर मेहगांव में भूमिया सरकार धाम पर 28 मई से होने बाली कथा के शुभ आयोजन के लिये खनेता धाम सरकार महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामभूसण दास जी महाराज एवं भूमिया सरकार महामंडलेश्वर श्री हरिओम दास जी महाराज भूमिया सरकार के बड़े महंत श्री भगवती दास जी महाराज ने अपने भक्तों के साथ श्रीफल नारीयल भेंट किया



More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां